Sadaa Muskuraaunde Hi Raho ! [Name of my Ustaad: Dr. (Mrs.) Manu Sharma Sohal Ji]

Sadaa Muskuraaunde Hi Raho ! [Name of my Ustaad: Dr. (Mrs.) Manu Sharma Sohal Ji]
Sadaa Muskuraaunde Hi Raho ! [Name of my Ustaad: Dr.(Mrs.) Manu Sharma Sohal Ji]

Tuesday, 4 September 2012

Shikshak Divas



डाकटर सर्वपल्ली राधकृष्णन

शिक्षक


मात पिता के बाद यदि कोई रक्षक है
और नहीं कोई वह गुरू है शिक्षक है।


अन्तर्मन में ज्ञान पुन्ज का दीप जलाने वाला कौन
आवागमन के द्वन्द युध में जीत दिलाने वाला कौन
है कौन जो हो यदि नेत्र हीन भी पथिकों का प्रदर्शक है
और नहीं कोई वह गुरू है शिक्षक है॥


जिसके आगे हर ज्ञानी भरता पानी है
जिसके चर्णों की रज में भी रजधानी है
जिसके समक्ष तो हर राजा भी भिक्षक है
और नहीं कोई वह गुरू है शिक्षक है॥।


'नील' 0 सितंबर 0१२
शिक्षक दिवस की पूर्व संध्या पर
(क्ष्मा याचना : कन्वर्टर के कारण कुछ शब्द शुद्घ नही रहे हैं)

No comments:

Post a Comment